खुले में पेशाब करते दिखे केंद्रीय मंत्री, तो बोले मनीष सिसोदिया- टीवी पर बहस कराएगा कोई… है हिम्मत

नयी दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह पूरे लाव-लश्कर के साथ खुले में पेशाब करते नजर आ रहे हैं. कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के कार पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फेंके अंडे, पांच गिरफ्तार इस तस्वीर को दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:26 AM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह पूरे लाव-लश्कर के साथ खुले में पेशाब करते नजर आ रहे हैं.

कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के कार पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फेंके अंडे, पांच गिरफ्तार

इस तस्वीर को दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी रिट्वीट किया और लिखा कि गोदी मीडिया का कोई पत्रकार इस पर टीवी बहस कराएगा- लालबत्ती वाली गाड़ी से उतरकर दीवार के किनारे खुले में … है किसी में हिम्मत? आशुतोष मिश्रा के ट्वीट को सिसोदिया ने रिट्वीट किया. आशुतोष मिश्रा ने फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि सुरक्षा बलों की कड़ी सुरक्षा में स्वच्छ भारत अभियान को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपा के केंद्रीय मंत्री राधामोहन …..

हालांकि राधामोहन सिंह की यह तस्वीर कहां की है यह अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इस तस्वीर को ट्विटर पर खूब ट्वीट किया जा रहा है जिसपर लोगा अपने विचार रख रहे हैं. तस्वीर में मंत्री जी एक दीवार के पास पेशाब करते नजर आ रहे हैं.

Exit mobile version