VIDEO : …जब ईद की पूर्व संध्‍या पर इस कश्‍मीरी युवक ने DSP की मौत पर जताया दु:ख

जम्‍मू-कश्‍मीर : रमजान के पाक महीने में कश्‍मीर के एक मसजिद के बाहर ड्यूटी पर तैनात डीएसपी की हत्‍या कर दी गयी. इस हत्‍या पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एक कश्‍मीरी युवक का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में वह युवक लोगों से कह रहा है कि रमजान का पवित्र महीना लोगों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2017 8:39 PM
an image

जम्‍मू-कश्‍मीर : रमजान के पाक महीने में कश्‍मीर के एक मसजिद के बाहर ड्यूटी पर तैनात डीएसपी की हत्‍या कर दी गयी. इस हत्‍या पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए एक कश्‍मीरी युवक का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में वह युवक लोगों से कह रहा है कि रमजान का पवित्र महीना लोगों के बीच खुशियां बांटने का है, नाकि किसी की हत्‍या करने का.

एक ओर कश्‍मीर के युवाओं की पत्‍थरबाजी से प्रशासन और सरकार दोनों के लिए परेशानियां खड़ी हैं, वहीं दूसरी ओर इस कश्‍मीरी युवक का यह वायरल वीडियो काफी कुछ बयां करता है.

आज देशभर में माह ए रमजान के बाद ईद मनायी गयी. लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया. वहीं 24 जून को डीएसपी मोहम्मद अयूब जामिया श्रीनगर में एक मसजिद के पास तैनात थे. उसी समय कुछ उपद्रवी उनके पास पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. डीएसपी ने अपनी आत्मरक्षा के लिए सर्विस पिस्टल से तीन बार फायरिंग की, जिसमें तीन उपद्रवी घायल हो गये.

इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गयी और उपद्रवियों के साथ मिल कर डीएसपी को पीटने लगी. इस मारपीट के बाद डीएसपी का मौत हो गयी. जिसके बाद जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उपद्रवियों के प्रति कड़े तेवर में कहा कि वे पुलिस की सहनशीलता की परीक्षा ना लें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा.

Exit mobile version