‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
मुंबई : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ शाह ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंचें और बंद कमरे में बैठक की. दोनों के बीच मुलाकात सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई और यह 75 मिनट तक चली.
यह मुलाकात उस वक्त हुई जब शाह ने एक दिन पहले कहा था कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने से पहले अपने सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श करेगी. शाह तीन दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर हैं. शिवसेना ने हाल ही में राष्ट्रपति पद के लिए हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन का नाम सुझाया था. ठाकरे की पार्टी ने पहले कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में वह ‘स्वतंत्र ‘ रास्ता चुन सकती है.
राष्ट्रपति चुनाव : शिवसेना की ‘जिद्द’ के बीच राष्ट्रपति से मिले संघ प्रमुख मोहन भागवत
इससे पहले के दो चुनावों में उसने प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी का समर्थन किया था. मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने वाले फडणवीस के बयान पर शाह ने कल कहा था, ‘ ‘ उनका मतलब यह था कि अगर मध्यावधि चुनाव थोपा जाता है तो हम चुनाव लडने के लिए तैयार हैं. ‘ ‘ महाराष्ट्र सरकार की ओर से घोषित हालिया कर्ज माफी पर शाह ने कहा कि इसके जरिए सरकार किसानों को राहत प्रदान कर रही है.
गौरतलब हो कि शिवसेना ने मोदी सरकार के सामने राष्ट्रपति पद के लिए अभी तक दो नामों का प्रस्ताव रखा है. जिसमें एक नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का है. हालांकि मोहनभागवत ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी को पहले ही खारिज कर दिया है.
Mumbai: BJP President Amit Shah arrives at 'Matoshree', to meet Uddhav Thackeray shortly over presidential elections pic.twitter.com/cKidNYjHKk
— ANI (@ANI) June 18, 2017
भागवत के अलावा शिवसेना ने अमित शाह के समक्ष राष्ट्रपति पद के लिये स्वामीनाथन के नाम की सिफारिश की है. शिवसेना ने कहा कि अगर भाजपा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाने के लिए तैयार नहीं होती है तो वह जाने-माने कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन के नाम की सिफारिश सर्वोच्च पद के लिए करेगी.
इधर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम राय बनाने के लिए भाजपा की एक समिति ने शुक्रवार को कांग्रेस तथा वाम दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की तथा वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ विचार-विमर्श किया. समिति के दो सदस्यों केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह तथा एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के साथ ही आडवाणी तथा मुरली मनोहर जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की.