राजस्थान प्रभारी बनने के बाद विश्वास ने अपनाया बगावती तेवर, पार्टी पर हमले किये तेज

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी की आेर से राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद कुमार विश्वास ने बगावती तेवर अपनाना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने बगावती अंदाज में पार्टी पर हमले पहले से कहीं अधिक तेज कर दिये हैं. राजस्थान प्रभारी का पद संभालने के साथ ही कुमार विश्वास ने ऐलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:24 AM
an image

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी की आेर से राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किये जाने के बाद कुमार विश्वास ने बगावती तेवर अपनाना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने बगावती अंदाज में पार्टी पर हमले पहले से कहीं अधिक तेज कर दिये हैं. राजस्थान प्रभारी का पद संभालने के साथ ही कुमार विश्वास ने ऐलान किया था कि पार्टी इस बार पार्टी अलग तरीके से चुनाव लड़ेगी.

इस खबर को भी पढ़ेंः कुमार विश्वास : भाजपा के एजेंट या अरविंद केजरीवाल के छोटे भाई!

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अब तक जितने भी चुनाव लड़े हैं, राजस्थान में होने वाले चुनाव में रणनीति एक उससे इतर होगी. उनके इस बयान के बाद पार्टी में दबी जुबान में विरोध के सुर भी अलापे जाने लगे हैं. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के प्रभारी कुमार विश्वास की बात को पार्टी के अहम रणनीतिकार गंभीरता से तवज्जो नहीं दे रहे हैं.

राजस्थान के प्रभारी कुमार विश्वास ने राज्य में 2018 के दौरान होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बनवाये जा रहे पोस्टरों में दिल्ली में बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेताआें को भी जगह दी है. माना जा रहा है कि वे खुले तौर पर पार्टी के प्रमुख नेता संजय सिंह पर प्रहार कर रहे हैं. अभी हाल ही में एक समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपने मतभेदों को लेकर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. उनके बिना पार्टी का चलना आसान नहीं है.

Exit mobile version