क्यों गुस्से में हैं देश के किसान, आज शाम सात बजे यू ट्यूब में लाइव होंगे पी साईंनाथ

देश के जाने -माने पत्रकार व लेखक पी साईंनाथ आज शाम सात बजे यू ट्यूब पर लाइव होंगे. पी साईनाथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तामिलनाडु में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर लोगों से जुड़ेंगे. वरिष्ठ पत्रकार साईनाथ खेती -किसानी मुद्दे से जुड़ी समस्या के तह में जायेंगे और मौजूदा दौर में देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 4:34 PM

देश के जाने -माने पत्रकार व लेखक पी साईंनाथ आज शाम सात बजे यू ट्यूब पर लाइव होंगे. पी साईनाथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तामिलनाडु में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर लोगों से जुड़ेंगे. वरिष्ठ पत्रकार साईनाथ खेती -किसानी मुद्दे से जुड़ी समस्या के तह में जायेंगे और मौजूदा दौर में देश में लगातार किसान क्यों आंदोलन कर रहे हैं ? क्यों उनके बीच गहरा अंसतोष है ? इन सारे सवालों का जवाब देंगे.

आप इस लिंक पर क्लिक कर उनसे जुड़ सकते हैं

कौन हैं पी साईंनाथ
तीन दशक से ज्यादा वक्त से ग्रामीण पत्रकारिता में सक्रिय रहने वाले पीं. साईनाथ को प्रतिष्ठित पुरस्कार रमन मैग्सेसे अवार्ड से नवाजा जा चुका है. साईंनाथ की किताब ‘Everybody Loves a Good Drought ‘ बेस्टसेलर बुक में रह चुकी है. यह उनके 150 रिपोर्टों का संग्रह है. जिसे उन्होंने भारत के दूर -दराज गांवों में जाकर किया है. उनके इस किताब में हाशिये में चल रहे किसान, भूमिहीन मजदूरों की कहानी है. उन्होंने ग्रामीण भारत की स्थिति और उनकी समस्याओं से रूबरू होने के लिए देश के सबसे गरीब राज्यों में 16 अलग अलग आवागमन के साधनों के जरिए 100,000 किलोमीटर की यात्रा की थी. इनमें 5,000 किलोमीटर वे पैदल चले थे.उसके बाद यह विश्व प्रसिद्ध किताब लिखी.
पी साईनाथ ने 40 से ज्यादा अवार्ड जीते है. उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘नीरोज गेस्ट और ‘ट्राइब ऑफ हिज ऑन ‘ ने 20 से ज्यादा अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. पी साईनाथ का जन्म आंध्रप्रदेश के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था.वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी के पोते हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई चेन्नई के लोयला कॉलेज और दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से की है.

Next Article

Exit mobile version