लेडी हार्डिंग कॉलेज में मिलेगा ब्रेस्ट मिल्क, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ब्रेस्ट मिल्क बैंक का किया शुभारंभ

नयी दिल्ली: जिन नवजातों को अपनी माता का दूध नहीं मिल पाता, ऐसे बच्चों को इस तरह का दूध उपलब्ध करने के लिए बुधवार को यहां लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) में एक राष्ट्रीय मानव दूध बैंक का शुभारंभ किया गया. मानव दूध बैंक और दुग्धपान परामर्श केंद्र ‘वात्सल्य- मातृ अमृत कोष’ स्तनपान करानेवाली माताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 6:40 PM
an image

नयी दिल्ली: जिन नवजातों को अपनी माता का दूध नहीं मिल पाता, ऐसे बच्चों को इस तरह का दूध उपलब्ध करने के लिए बुधवार को यहां लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) में एक राष्ट्रीय मानव दूध बैंक का शुभारंभ किया गया. मानव दूध बैंक और दुग्धपान परामर्श केंद्र ‘वात्सल्य- मातृ अमृत कोष’ स्तनपान करानेवाली माताओं द्वारा दान में दियेगये दूध का संग्रह, पाश्चुरीकरण, परीक्षण और संग्रहण करेगा.

सुविधा का उद्घाटन करने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि बैंक दिल्ली और आसपास के नवजातों को जीवन रक्षक माता का दूध मुहैया करायेगा. उन्होंने कहा कि हर कोई माता के दूध की महत्ता के बारे में अवगत है, लेकिन भारत में स्तनपान बड़े पैमाने पर नहीं कराया जाता.

Exit mobile version