विवाहिता ने फंदे से लटक कर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

कुंडहित. थाने के पीछे मकान बनाकर रह रही एक विवाहिता ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:08 PM
an image

कुंडहित. थाने के पीछे मकान बनाकर रह रही एक विवाहिता ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. वहीं मामले की छानबीन में जुट गयी. जानकारी के अनुसार रूपनारायणपुर गांव निवासी बापी वाद्यकर वर्तमान में कुंडहित थाने के पीछे मकान बनाकर पत्नी के साथ रहते हैं. शुक्रवार को बापी वाद्यकर की पत्नी झुंपा वाद्यकर (22) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली. आत्महत्या करने का पता नहीं चल पाया है. मृतका की मायका कुंडहित थाना क्षेत्र के अंबा गांव में है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि मृतका के मायके वाले थाने के संपर्क में हैं. बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version