विकास कार्यों की बहादुरगंज प्रखंड समीक्षा बैठक 16 को, विधायक लेंगे भाग

बहादुरगंज. सरकारी योजना एवं विकास कार्यों के बेहतर संचालन को लेकर आगामी 16 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय बहादुरगंज के सभागार कक्ष में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 8:52 PM
an image

बहादुरगंज. सरकारी योजना एवं विकास कार्यों के बेहतर संचालन को लेकर आगामी 16 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय बहादुरगंज के सभागार कक्ष में प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत की जाएगी. जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय राजद विधायक अंजार नईमी करेगें. बीडीओ सुरेन्द्र तांती ने इस आशय की जानकारी दी. बीडीओ सुरेन्द्र तांती ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान अलग – अलग विभाग के कार्य उपलब्धि रिपोर्ट की बिंदुवार समीक्षा होगी. जिसमें मुख्य रूप से विद्धुत विभाग के कार्यपालक अभियंता , ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित बहादुरगंज के सभी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इतना ही नहीं योजना व विकास कार्य मद में उपलब्धि पर विस्तारपूर्वक चर्चा को लेकर प्रखंड प्रमुख , उपप्रमुख , क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, मुखियागण सहित पंचायत समिति सदस्य को भी बैठक में भागीदारी देने हेतु सूचना प्रेषित की जा चुकी है. इससे पहले समीक्षा बैठक के बाबत प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी की जा रही है एवम समीक्षा बैठक की तैयारी को लेकर संबंधित सभी अधिकारी को भी अवगत करवाया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version