सुगौली में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साली को रौंदा, मौत

छपवा-रक्सौल एनएच 527 डी पर बड़हरवा चौक की घटना पत्नी की तबीयत खराब होने पर सहयोग के लिए ससुराल से साली को बाइक से ले जार रहा था घर प्रतिनिधि,सुगौली

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 4:30 PM
an image

छपवा-रक्सौल एनएच 527 डी पर बड़हरवा चौक की घटना पत्नी की तबीयत खराब होने पर सहयोग के लिए ससुराल से साली को बाइक से ले जार रहा था घर प्रतिनिधि,सुगौली छपवा-रक्सौल एनएच 527 डी पर थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी पुल के समीप बड़हरवा चौक पर गुरुवार की देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ट्रॉली ने बाइक सवार जीजा-साली को रौंद दिया. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मलाही थाना क्षेत्र के मलाही बाजार निवासी मुनिलाल महतो का 23 वर्षीय पुत्र रानू महतो तथा पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत मंझौलिया थाने के गुदरा निवासी भुवर महतो की 15 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी बताई गयी है. मृतक दोनों रिश्ते में जीजा एवं साली बताए गये हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण गुरुवार की शाम रानू अपने घर से एक ग्रामीण मित्र की बाइक लेकर अपने साली संध्या को पत्नी की देखभाल के लिए ससुराल से बुलाकर अपने घर ले जा रहा था. इसी दौरान एनएच 28 ए पर सिकरहना पुल के समीप बड़हरवा चौक पर सामने से काफी तेजी गति से आ रहे एक ट्रक ट्रॉली संख्या यूपी 22 एटी 3258 ने उसकी बाइक को रौंद दिया. घटना में बाइक सवार दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने दोनों मृतक के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके स्वजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में मृतक की मां कलावती देवी के दिए गए आवेदन के आधार पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धटना को लेकर दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. मृतक का नौ माह का है पुत्र मृतक रणु का नौ माह का एक पुत्र है. पिता बेंगलूरू में मजदूरी करते हैं. वो ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक के बाद अब परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. मृतक के पुत्र का दुनिया देखने से पहले ही पिता का साया छीन गया. यह कह रोने लगती थी मृतक की मां. इस घटना के बाद से थाने पर पहुंचे ग्रामीणों की आंखें भी गमगीन हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version