शिक्षक व अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर दिया बल

रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रतनपुर परिसर में शनिवार को प्रधानाध्यापक पूजा कुमारी की अध्यक्षता में शिक्षक व अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में बच्चों की उपस्थिति,

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:22 PM

रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रतनपुर परिसर में शनिवार को प्रधानाध्यापक पूजा कुमारी की अध्यक्षता में शिक्षक व अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में बच्चों की उपस्थिति, शैक्षणिक गतिविधियां आदि पर चर्चा की गई. साथ ही बच्चों को नियमित रूप से परिधान में विद्यालय आने की बात कही गयी. बच्चों की पढ़ाई के प्रति लगन व बच्चों के संस्कार व व्यवहार पर भी विस्तृत चर्चा की गई. वहीं बच्चों को शिक्षक के द्वारा दिए गए गृह कार्य पाठों का अभिभावक द्वारा नियमित अवलोकन की बात कही गई. ताकि बच्चों में अपने दायित्वों का ज्ञान उजागर हो सकें. प्रधानाध्यापक ने बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर अभिभावकों को रोज स्कूल भेजने की बात कही. इस दौरान अभिभावकों ने भी कई तरह के सुझाव दिए. संगोष्ठि कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र मिश्र, अध्यक्ष अनिता देवी, सचिव बबिता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार सुमन, शिक्षक रामबालक मंडल, धनवीर कुमार गुप्ता, रामलखन दास, रामनरेश पासवान, बबिता झा, रंजना कुमारी, विद्यानंद कुमार सहित अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version