88.60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रांची. शीतकालीन छुट्टियों के मुद्दे पर रविवार को शिक्षकों की ऑनलाइन बैठक हुई. इसमें कोल्हान विवि से डॉ अशोक रवानी, अरविंद साहू और नीलांबर पीतांबर विवि से ऋचा सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. बैठक में शिक्षकों ने शीतकालीन छुट्टी नहीं दिये जाने के मुद्दे पर नाराजगी जतायी.
विवि प्रशासन सजग व संवेदनशील बने
शिक्षकों ने कहा कि विवि प्रशासन को और सजग व संवेदनशील बनना चाहिए. विवि शिक्षकों और जजों को देश भर में जो अवकाश दिये जाते हैं, उसका उद्देश्य ज्ञान व तथ्यों के संकलन और उनकी प्रस्तुति के लिए तैयारी करनी होती है. ऐसे कार्यों को करने के लिए दिये जाने वाले अवकाश में सेंधमारी करना समझ से परे है. शिक्षकों ने कहा कि क्या विवि प्रशासन चाहता है कि हम लोग लकीर के फकीर बने रहें. राजभवन सहित सभी संबंधित अधिकारियों से हमने अनुरोध किया है. हम सबको उम्मीद है कि इसी वर्ष से शीतकालीन अवकाश घोषित किया जा रहा है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो सोमवार की शाम को अन्य रणनीति की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है