पुराने ओढ़नी पुल की जगह अब बनेगा नया पुल, रूट को किया गया डायवर्ट

करीब 22 करोड़ की लागत से बनेगी ओढ़नी पुल - पुराना पुल टूटना शुरू . बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के ओढ़नी नदी पर बना पुल अब नये सिरे से बनेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 9:42 PM

करीब 22 करोड़ की लागत से बनेगी ओढ़नी पुल – पुराना पुल टूटना शुरू . बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग के ओढ़नी नदी पर बना पुल अब नये सिरे से बनेगा. इसको लेकर राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल भागलपुर के द्वारा नये सिरे से पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. करीब 22 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण होना है. जिसमें 11 स्पेन व 12 पिलर का निर्माण किया जायेगा. यह नया पुल ठीक उसी जगह करीब 240 मीटर लंबी बनेगी. जिसकी चौड़ाई 18 मीटर होगी. लेकिन पुल के दोनों ओर ढ़ेड-ढ़ेड मीटर का फुटपाथ भी बनाया जायेगा. पुल निर्माण के बाद पुल पर लाईटिंग भी की जायेगी. विभाग के द्वारा पुल निर्माण के नक्शा को अंतिम रूप दे दिया गया है. साथ ही पुराने पुल को तोड़ना शुरू कर दिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार पुल तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है. 10-15 दिनों के अंदर पुराना पुल को पूरे तरीके से तोड़कर हटाया जायेगा. पुल के दोनों ओर लगाया गया है लोहे का गार्डर- पुल निर्माण के लिए पहले ही डायवर्सन बना दिया गया है. जिस पर हल्की वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी है. वहीं बड़ी वाहनों के आवागमन पर विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगा दी गयी है. इसके लिए ओढ़नी पुल के सैजपुर व गरनिया के निकट लोहे का गार्डर लगा दिया गया है. जिसकी ऊंचाई करीब 3 मीटर है. गार्डर के लग जाने से बड़ी वाहनों की आवाजाही पूर्णत बंद हो गयी है. हालांकि सोमवार की शाम में सैजपुर स्थित लोहे के गार्डर को ट्रक के द्वारा तोड़ दिया गया था. लेकिन विभाग ने पुन मंगलवार को उक्त जगह पर फिर से गार्डर लगा दिया है. भारी वाहनों के रूट को किया गया है डायवर्ट- निर्माणाधीन नये पुल के लिए जिला प्रशासन एवं विभाग के द्वारा भारी वाहनों के मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार अब अमरपुर की ओर आने वाली सभी बड़ी वाहनों को समुखिया-पोखरिया, दुधारी होते हुए बांका आजाद चौंक पर निकलेगी. जबकि बांका की ओर से जाने वाली सभी बड़ी वाहन आजाद चौंक से मुड़कर दुधारी-पोखरिया होते हुए समुखिया मोड़ में निकलेगी. हालांकि इस मार्ग पर चलने वाली भारी वाहनों को इसकी जानकारी नहीं रहने के कारण देर शाम तक पुल के दोनों छोर पर वाहनों का लंबा तांता लगा रहा. कहते हैं कार्यपालक अभियंता- ओढ़नी नदी के पुराने पुल की जगह नया पुल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. पुराने पुल को तोड़ा जा रहा है. वाहनों के आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग दिया गया है. करीब 22 करोड़ की लागत से यह पुल बनाया जा रहा है. ज्ञानचंद, कार्यपालक अभियंता, बिहार पुल निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version