पुलिस बनकर साइबर ठगी करने में पश्चिमी चंपारण का युवक गिरफ्तार

गोपालगंज. शहर के चंद्रगोखुल रोड के एक व्यवसायी से पुलिस वाला बनकर 20 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने पश्चिमी चंपारण से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 10:32 PM
an image

गोपालगंज. शहर के चंद्रगोखुल रोड के एक व्यवसायी से पुलिस वाला बनकर 20 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने पश्चिमी चंपारण से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है. साइबर थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे शनिवार को संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया. गिरफ्तार साइबर अपराधी पश्चिमी चंपारण के साठी थाना के सिरसिया वार्ड नंबर एक का निवासी दीपक कुमार मिश्रा है. बताया जाता है कि नगर थाना के चंद्रगोखुल रोड निवासी राकेश कुमार को 13 जुलाई को पुलिस वाला बनकर उक्त साइबर अपराधी ने फोन किया कि आपकी पुत्री ड्रग्स के साथ पकड़ी गई है. जिसके बाद उसे छोड़ने के नाम पर उसने 50 हजार रुपये की मांग की गयी. उसकी मांग के बाद उन्होंने उसे आनन-फानन में 20 हजार रुपये भेज दिया. इस मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी करायी जिसके पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version