नाबालिग लड़की से बलात्कार का प्रयास, 14 आरोपित
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा से बलात्कार का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस बाबत नाबालिग के पिता ने डुमरा थाने में प्राथमिकी
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/pk_default_image-1.webp)
सीतामढ़ी.
डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा से बलात्कार का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस बाबत नाबालिग के पिता ने डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें लगमा गांव निवासी नितीश कुमार, पप्पू महतो, राम एकबाल महतो, रामबाबू महतो, प्रगास महतो, विजय महतो, नथुनी महतो, मांझी महतो, अमर महतो, भुट्टा महतो, राम स्वरूप महतो, बुद्धि महतो, रंजीत महतो व मुसा महतो को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है आवेदक की नाबालिग पुत्री शाम को अपने डेरा से घर आ रही थी. घर के पास पहुंचते हीं पूर्व से घात लगाकर बैठे नीतीश महतो ने नाबालिग का हाथ पकड़ के अपने अर्धनिर्मित घर में घसीटते हुए ले गया. वहां नीतीश ने बलात्कार करने की नियत से नाबालिग का कपड़ा खोलने लगा. विरोध करने पर युवक ने नाबालिग लड़की का कपड़ा फाड़ दिया. युवती के शोर मचाने पर युवती के चाचा व चाची घटनास्थल पर पहुंचे तो युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना देने लगा. तभी अन्य सभी आरोपी ने वहां पहुंचकर लाठी-डंडा व तलवार से मारपीट कर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है