मेधावी तीरंदाज हुए सम्मानित

सरायकोला. सरायकेला टाउन हॉल में नेशनल हो यूथ मीट-2024 ( दोकोल) का रंगारंग समापन सोमवार को हुआ. कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों ने समाज के विकास को लेकर अपने विचार रखे. कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:38 AM

सरायकोला. सरायकेला टाउन हॉल में नेशनल हो यूथ मीट-2024 ( दोकोल) का रंगारंग समापन सोमवार को हुआ. कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों ने समाज के विकास को लेकर अपने विचार रखे. कार्यक्रम में असम, ओडिशा, बंगाल से आये समाज के लोगों को खरसावां शहीद स्थल के समृद्ध इतिहास से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा, पलायन, धर्म, अंधविश्वास, स्वरोजगार, युवाओं की प्रतिभा, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समस्याओं पर जानकारी दी गयी. संकल्प 25 की टीम का गठन किया गया, जो अगले साल के कार्यक्रम में सोशल इंपैक्ट पर प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इसमें तीरंदाज रीता सावैयां, चांदमनी कुंकल, तीरंदाजी कोच महेंद्र सिंकु को पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय व सावन सोय ने सम्मानित किया. मौके पर संजय सावैयां, दीपक तुबिड, कृष्णा दिग्गी, श्रीमती बाहलेन चाम्पिया, ओडिशा से गिरिश चंद्र, जेएनयू के प्रो बलभद्र बिरुवा शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन साधु हो, बीरसिंह सिजुई, डाॅ बबलू सुंडी, गौरा मुंडा व मनोज सोय ने किया ये थे उपस्थित कार्यक्रम को सफल बनाने में बबलू सोय, कैलाश देवगम, संदीप तापे, सलेन बिरुवा, अरविंद, सूरज पूर्ति, सुशील सावैयां, राहुल पूर्ति, ललिता सामड, पंकज बांकिरा, रवींद्र गिलुवा, संजय बोयपाई, झारखंड बोदरा, विष्णु बानरा, संजीव बिरुली, गणेश गागराई ,सुरसिंह तापे, जोबना बोदरा, मंजु तियु चातर, मालती कुमारी , शीतल जारिका आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version