जेसीए अड़की दो विकेट से विजयी

खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को सीएफसी और जेसीए अड़की के बीच खेला गया. जिसमें जेसीए अड़की ने दो विकेट

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 5:52 PM
an image

खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को सीएफसी और जेसीए अड़की के बीच खेला गया. जिसमें जेसीए अड़की ने दो विकेट से मैच जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएफसी की टीम 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक सौरभ कुमार ने 52 बनाये. वहीं निलेश चिक बड़ाइक ने 37, प्रेम राज साहू ने 32 और मनीष कुमार ने 30 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में जेसीए अड़की की ओर से आदित्य सिंह ने चार, इफ्तिखार आदिल ने तीन, मनीष कुमार रंजन ने एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीए अड़की की टीम 36 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिये. जिसमें सर्वाधिक मनीष कुमार महतो ने 43 रन, मनीष कुमार रंजन ने 30, शशांक कुमार ने 22, एचवी रंजन ने 19, इफ्तिखार आदिल ने 14 और पवन कुमार 11 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में सीएफसी की ओर से विवेक कुमार तीन, जेडी राणा, सागर दास ने दो-दो विकेट लिये. लकी प्रसाद रजक ने एक विकेट लिया. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य कुमार को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version