जेएफसी के स्टार खिलाड़ी ऋत्विक दास ने बच्चों का बढ़ाया हौसला

जमशेदपुर. रोबिन हुड आर्मी जमशेदपुर की ओर से हाता के पास बालीडीह गांव में रविवार को सिटीजन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. इस अवसर पर जेएफसी युवा खिलाड़ी ऋत्विक

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:54 PM
an image

जमशेदपुर.

रोबिन हुड आर्मी जमशेदपुर की ओर से हाता के पास बालीडीह गांव में रविवार को सिटीजन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. इस अवसर पर जेएफसी युवा खिलाड़ी ऋत्विक दास दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. जिन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस टूर्नामेंट के साथ-साथ बच्चों के लिए विभिन्न खेल और गतिविधियां भी आयोजित की गयी. जेएफसी टीम के खिलाड़ी ऋत्विक दास को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश हुए. आयोजन को सफल बनाने में गांव वालों का भरपूर सहयोग मिला. विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र और डीकैथलॉन की ओर से गुड़ी बैग प्रदान किये गये. आयोजन को सफल बनाने में रोबिन हुड आर्मी के भवानी शंकर, अरुण ठाकुर, अंकुश अग्रवाल, अंकुर जैक्सन समेत कई अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version