Jamshedpur News : टेल्को में आपसी विवाद में पड़ोसी ने दंपती को पीटा, जख्मी

Jamshedpur News : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मिश्रा बागान के रहने वाले राम इकबाल सिंह और उनकी पत्नी मीना देवी को पड़ोस के रहने वाले बलराम, सीताराम, तन्नू, राधेश्याम,

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 10:56 PM
an image

Jamshedpur News :

टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को मिश्रा बागान के रहने वाले राम इकबाल सिंह और उनकी पत्नी मीना देवी को पड़ोस के रहने वाले बलराम, सीताराम, तन्नू, राधेश्याम, प्रिंस और सचिन ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना बुधवार सुबह की है. मारपीट का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. राम इकबाल सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी है. वह टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती है. घटना के संबंध में राम इकबाल सिंह ने बताया कि वह टाटा मोटर्स कर्मचारी है. उन्होंने बताया कि पड़ोस के लोगों से छोटी-छोटी बात को लेकर अक्सर विवाद करते हैं. बुधवार को सभी उनके घर के पास आकर गाली-गलौज करने लगे. उसके बाद पूजा कर लौट रही उनकी पत्नी पर हमला कर दिया. जब वह उन सभी का विरोध किये तो लोगों ने मिलकर उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद आसपास के लोगों ने मामले को शांत कराया. उसके बाद उन्होंने टेल्को थाना में सभी के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version