धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से शराब जब्त

गया. आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब बरामद किया है. लेकिन, शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 7:35 PM
an image

गया. आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब बरामद किया है. लेकिन, शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह के साथ प्रधान आरक्षी उपेंद्र कुमार व प्रधान आरक्षी अजय कुमार सिंह की टीम ने एक अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान सूचना मिली कि उक्त ट्रेन से शराब लायी जा रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रेन में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीट के नीचे एक ग्रे रंग का बैग व एक प्लास्टिक का सफेद रंग का बोरा संदिग्ध अवस्था में रखा हुआ देखा गया. बैग के बारे में रेलयात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने बैग के बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस ने बैग को खोला तो उसमें 12 बोतल विदेशी शराब, 10 पीस देसी शराब व 32 पीस केन बियर बरामद हुआ. इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गयी है. शराब को जब्त करते हुए रेल थाना में अज्ञात शराब धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version