Dhanbad News : केंद्रीय कृषि मंत्री पहुंचे धनबाद, आरएसएस नेताओं से मिल कर लौटे
धनबाद. केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री सह विस चुनाव को लेकर भाजपा के झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह अचानक धनबाद पहुंचे. रविवार देर रात तय कार्यक्रम के
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/file_2024-09-09T17-32-48-990x1024.jpeg)
धनबाद.
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री सह विस चुनाव को लेकर भाजपा के झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह अचानक धनबाद पहुंचे. रविवार देर रात तय कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से आज सुबह 8.15 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट उतरे. वहां पर धनबाद के सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया. एयरपोर्ट से श्री चौहान धैया रोड में रहने वाले आरएसएस के धनबाद महानगर व्यवस्था प्रमुख गोपी कटेसरिया के घर पहुंचे. यहां पर लगभग दो घंटे तक संघ से जुड़े लोगों से मिले. इस दौरान किसी भाजपा नेता को वहां जाने की इजाजत नहीं थी. भाजपा नेता एयरपोर्ट के आस-पास ही इंतजार कर रहे थे. पहले बताया गया था कि केंद्रीय मंत्री संघ की बैठक में भाग लेने पूर्वी टुंडी प्रखंड के शंकरडीह जायेंगे. रास्ते में भाजपा समर्थक इंतजार भी कर रहे थे. लेकिन, 10.30 बजे केंद्रीय मंत्री पुन: बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे. यहां पर भाजपा नेताओं से मिल कर हेलीकॉप्टर से रांची निकल गये. एयरपोर्ट पर भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय, संजीव अग्रवाल, रागिनी सिंह, अमरेश सिंह, हरेंद्र सिंह सहित कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है