चोरी गयी बाइक को पुलिस ने 20 मिनट में किया बरामद

फोटो - गया आमस- 1500- बरामद बाइक के साथ पुलिसकर्मी आमस. थाना क्षेत्र के अकौना से चोरी की गयी बाइक को कुछ ही देर में स्थानीय थाने की

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 7:52 PM
an image

फोटो – गया आमस- 1500- बरामद बाइक के साथ पुलिसकर्मी आमस. थाना क्षेत्र के अकौना से चोरी की गयी बाइक को कुछ ही देर में स्थानीय थाने की पुलिस ने बरामद कर लिया है. आमस के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि मंगलवार की रात में सूचना मिली कि अकौना से एक बाइक की चोरी कर चोर चंडीस्थान की ओर भागे हैं. इसके बाद गश्ती दल और थाना के पदाधिकारी भी सघन चेकिंग में जुट गये. उन्होंने बताया कि करीब 20 मिनट बाद कलवन गांव के खेत से बाइक बरामद कर ली गयी. उन्होंने बताया कि अंधेरे का लाभ उठा कर चोर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version