छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बसिया. थाना क्षेत्र के कलिगा में आयुष बारला (13) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 4:35 PM
an image

बसिया. थाना क्षेत्र के कलिगा में आयुष बारला (13) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. आयुष बारला कलिगा गांव में दुर्गा महतो के घर मे किराये में रह कर पढ़ाई करता था. वह मूल रूप से मुरहू थाना क्षेत्र कोडाकेल गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार आयुष बारला मंगलवार 12 बजे तक अपने दोस्तों से घूमकर कलिगा स्थित अपने किराये के घर पहुंचा. रात्रि 10 बजे दो दोस्त उसके घर का दरवाजा खोलकर देखा, तो आयुष का शव छत से लटका झूल रहा था. तब ग्रामीणों ने बसिया पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है. इस संबंध में मृतक की मौसी मां प्रेमलता बरला ने बताया कि गत दो महीने से लगातार वह डिप्रेशन में था. फोन पर बात होती थी. पर कारणों को नहीं बताता था. छात्र संत जॉन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कलिगा का आठवीं कक्षा का छात्र था. पिछले सात वर्षों से भाड़े के घर पर ही रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसकी अपनी मां का देहांत हो गया है. उसकी मौसी मां ही पढ़ाई लिखाई करवा रही थी. घटना के दिन उसकी मौसी मां द्वारा पढ़ाई लिखाई को लेकर डांट फटकार की थी. तब से वह काफी डिप्रेशन में था.

Exit mobile version