Bokaro News : डीसी के निर्देश पर एसडीओ व सिटी डीएसपी ने होटल वेस्ट इन पहुंच की जांच

Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ स्थित होटल वेस्ट इन में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शुक्रवार रात की गयी मारपीट, तोड़फोड़ व कर्मचारियों के साथ

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 1:03 AM

Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ स्थित होटल वेस्ट इन में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शुक्रवार रात की गयी मारपीट, तोड़फोड़ व कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आने पर डीसी विजया जाधव ने शनिवार को मामले में संज्ञान लिया. एसडीओ चास प्रांजल ढांडा व सिटी डीएसपी आलोक रंजन को होटल में हुई घटना का संयुक्त जायजा लेने का निर्देश दिया. डीसी के निर्देश पर दोनों पदाधिकारी ने होटल वेस्टर्न का शनिवार शाम को जायजा लिया.

होटल संचालक व कर्मियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. साक्ष्यों को एकत्र किया. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. पुलिस मामले की गंभीरता से सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. एसडीओ व सिटी डीएसपी ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर कर्मियों, प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज किया.

भयमुक्त माहौल में जिलावासी मनाएं नया वर्ष : डीसी

डीसी विजया जाधव ने जिला वासियों से भयमुक्त माहौल में नये वर्ष का स्वागत करने की बात कही है. कहा कहा कि सभी होटल एवं बैंक्विट हॉल में पुलिस बलों की तैनाती को लेकर निर्देश दे दिया गया है. होटल संचालकों एवं बैंक्विट हॉल प्रबंधन को परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन अलर्ट मोड में है. विधि-व्यवस्था को लेकर सभी गतिविधि पर जिला प्रशासन नजर बनाये हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version