बामड़ा स्टेशन के प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म पर लगा कूड़े का अंबार, डीआरयूसीसी सदस्य ने जतायी नाराजगी
बामड़ा. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्र लेंका गुरुवार सुबह 9:30 बजे एर्नाकुलम एक्सप्रेस से रेलवे के कमर्शियल इंस्पेक्टर चंदन मिश्रा के साथ बामड़ा स्टेशन का
बामड़ा. चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य प्रोफेसर डॉ सुभाष चंद्र लेंका गुरुवार सुबह 9:30 बजे एर्नाकुलम एक्सप्रेस से रेलवे के कमर्शियल इंस्पेक्टर चंदन मिश्रा के साथ बामड़ा स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म में कूड़े का अंबार, शौचालय की जर्जर हालत, गंदगी से भरे वाटर स्टैंड पोस्ट, टैप में पानी नहीं आने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. डॉ लेंका ने बामड़ा स्टेशन में सालों से खराब पड़े वाटर कूलर का भी निरीक्षण किया. साथ ही पुराने एफओबी का मलबा प्लेटफॉर्म में बेतरतीब पड़े होने, घासफूस और झाड़ियों से घिरे प्लेटफॉर्म, नयी स्टेशन बिल्डिंग में बने यात्री प्रतीक्षालय में कोई भी यात्री सुविधा नहीं होने, प्लेटफॉर्म में लगी टूटी-फूटी बेंच देखकर वे काफी नाराज दिखे. बताया गया कि एमसीएल की ओर से बना सुलभ शौचालय पिछले पांच साल से बंद पड़ा है. सुलभ शौचालय के बरामदे को भिखारियों ने अपना बसेरा बना रखा है.
रेल एक्शन कमेटी के सदस्यों ने स्टेशन की बदहाली पर की चर्चा
इस दौरान बामड़ा रेल एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अनुभव लाठ, महासचिव ज्योति कुमार लाठ, मिंटू कश्यप, संजीव पाल, राहुल साहू, अधिवक्ता धर्मेंद्र वर्मा, उमेश शुक्ला, जग्गू चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डॉ लेंका से मिलकर स्टेशन की बदहाली पर चर्चा की. बताया गया कि बामड़ा स्टेशन में कोई स्टेशन मैनेजर नहीं है. झारसुगुड़ा के एक रेल अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है, जो कभी बामड़ा स्टेशन की सुध नहीं लेते.
बामड़ा में यात्री सुविधाएं चक्रधरपुर डिवीजन में सबसे खराब : डॉ लेंका
ग्रामीणों ने गणेश नगर की ओर जाने वाली रेलवे की सड़क की जर्जर हालत को दुरुस्त करने के साथ टाटा-बिलासपुर पैसेंजर के ठहराव, प्लेटफॉर्म शेड का संप्रसारण करने, यूटीएस और पीआरएस बुकिंग सिस्टम अलग करने, अंडर पास निर्माण करने, स्टेशन का रखरखाव, साफ-सफाई दुरुस्त करने और सौंदर्यीकरण करने समेत चारों प्लेटफॉर्म पर रैंप वाला एफओबी बनाने, कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने, यात्री प्रतीक्षालय में समस्त यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने और कई अन्य विषयों पर चर्चा कर अमल में लाने की मांग रखी. डॉ लेंका ने यहां पर यात्री सुविधाओं को चक्रधरपुर डिवीजन में सबसे खराब बताकर इसके प्रति डीआरएम का ध्यानाकर्षण कराने के बाद इसका समाधान कराने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है