आर्म्स के साथ दो युवक गिरफ्तार, कार जब्त
फोटो- 09 कैप्सन - बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारी व गिरफ्तार अपराधी. प्रतिनिधि,पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान
फोटो- 09 कैप्सन – बरामद हथियार के साथ पुलिस पदाधिकारी व गिरफ्तार अपराधी. प्रतिनिधि,पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से एक देसी कट्टा सहित तीन जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि सोमवार की देर शाम थुमहा बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की क्रेटा कार की जांच की गई तो जांच के क्रम में गाड़ी से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ. गाड़ी में ड्राइवर के अलावा एक और युवक बैठा था. गाड़ी में आर्म्स पाए जाने के बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पिपरा थाना ले आयी. युवक के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के ही थुमहा वार्ड नंबर 10 निवासी मोहन जायसवाल तथा वार्ड नंबर 11 निवासी तारिणी कुमार बताया गया है. इस बाबत पिपरा थाना कांड संख्या 131/24 दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में मंगलवार को सुपौल भेज दिया गया.