जानिए, महिला और पुरुष में से कौन है श्रेष्ठ?

महिलाओं और पुरुषों में से कौन सबसे श्रेष्ठ है इस बात की बहस हमेशा से होती रही है लेकिन इसका सही जवाब कभी कोई नहीं दे सका. दरअसल, इसका जवाब देना आसान भी नहीं है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे की कमी को पूरा करने और एक दूसरे के पूरक होते हैं. लेकिन फिर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:48 PM
an image

महिलाओं और पुरुषों में से कौन सबसे श्रेष्ठ है इस बात की बहस हमेशा से होती रही है लेकिन इसका सही जवाब कभी कोई नहीं दे सका. दरअसल, इसका जवाब देना आसान भी नहीं है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे की कमी को पूरा करने और एक दूसरे के पूरक होते हैं. लेकिन फिर भी हालिया हुए एक शोध ने महिला और पुरुष के व्यवहार में अंतर को अपने अध्ययन द्वारा स्पष्ट किया है.

इस शोध अनुसार, महिला और पुरुष के व्यवहार में अंतर उनके मस्तिष्क की संरचना की अलग बनावट की वजह से है. पुरुष जहां सीखने में बेहतर होते हैं वहीं महिलाएं याद्दाश्त में अव्वल होती है.

इस शोध बताता है कि मस्तिष्क में संरचनात्मक अंतर के कारण पुरुषों और महिलाओं का व्यवहार अलग-अलग होता है. उदाहरण के लिए पुरुषों में सीखने और एक कार्य के प्रदर्शन की क्षमता अधिक होती है. वहीं, महिलाओं की याद्दाश्त बेहतर होती है तथा उनकी सामाजिक अनुभूति कौशल अधिक होती है.

अमेरिका के पेंसिलवेनिया विद्यालय की पेपेरमन स्कूल ऑफ मेडिसीन की एसोसिएट प्रोफेसर और वरिष्ठ शोध लेखक रागिनी वर्मा का कहना है, “हमारे शोध से मिले नतीजों में यह पाया गया कि महिलाओं और पुरुषों के मस्तिष्क के नेटवर्क में यौन संबंधी और व्यवहार संबंधी अंतर है.

शोधकर्ताओं का कहना है कि महिलाओं और पुरुषों के मस्तिष्क प्रणाली में भिन्नता के कारण व्यक्तिगत दवाइयां विकसित करने के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.

इस शोध को फिलोसोफिकल ट्रांजैक्सन ऑफ रॉयल सोसाइटी बी में प्रकाशित किया गया है.

Exit mobile version