Kachnar Benefits: सेहत के लिए वरदान, जानिए इसके अद्भुत फायदे
बालों में डैंड्रफ होना आम बात है. इस समस्या से झूझने के लिए बाजार में रोज ही नया फार्मूला इजाद किया जाता है. कभी शैंपू, कभी कंडीशनर और कभी तेल या सिरम लेकर टीवी भी विज्ञापनों से भरा रहता है. यह सभी उत्पादन बहुत महेंगे और हानिकारक केमिकल्स से भरे होते हैं जिसका परिणाम कई बार गंजापन भी होता है.
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आपने घरेलू नुस्खे भी अपनाएं होंगे लेकिन क्या कभी आपने एस्पिरिन को आजमाया है? अरे, चौंकिए नहीं. एस्पिरिन बड़ा ही सस्ता और बेहतरीन उपाय है. आइये आपको बताते हैं कैसे….
अक्सर हम सभी बालों में डैंड्रफ की समस्या होने पर बाजार में उपलब्ध एंटी-डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन यह अधिक प्रभावी नहीं होते. जबकि इस शैंपू से कहीं अधिक प्रभावी एस्पिरिन होती है.
दरअसल एस्पिरिन में सैलिसिलेट (salicylates) होता है. ये वही तत्व है जिसका प्रयोग एंटी-डैंड्रफ शैंपू में सैलिसिलिक एसिड के रूप में किया जाता है. चूंकि हमें सिर्फ इसी तत्व की आवश्यकता होती है इसलिए इसे आप अलग से यूज़ कर सकते हैं ताकि शैंपू की वजह से आप बालों को गिरने से भी बचा सकें.
ऐसे करें इस्तेमाल…
–सबसे पहले 2 एस्पिरिन के टैबलेट्स नैपकिन में लपेट कर उनको मेटल के चम्मच से अच्छी तरह से क्रैश कर लीजिए. अगर आपके पास पिल ग्राइंडर है तो उसका प्रयोग कर सकते हैं.
-अब एक कटोरी में कोई भी एक ढ़क्कन शैंपू डालिए. इस बात का ध्यान रखें कि शैंपू में बहुत अधिक खुश्बूदार न हो. क्योंकि अधिक खुश्बूदार शैंपू का प्रयोग करने से डैंड्रफ की समस्या बढ़ सकती है.
फिर एस्पिरिन पाउडर को शैंपू में मिला लें. अगर आपके बाल लंबे हों तो अधिक मात्रा में शैंपू का प्रयोग कर सकते हैं और उसी हिसाब से एस्पिरिन टैबलेट भी बढ़ा सकते हैं.
-अब इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छे से लगाकर पांच मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इस दौरान सैलिसिलिक एसिड स्कैल्प को एक्सफोलिएट कर लेगा.
-अब बालों को अच्छे से धो लें. अगर अधिक डैंड्रफ है तो दो बार इस मिश्रण को प्रयोग कर सकते हैं.
-इसके साथ ही, पानी में आधा कप सेब का सिरका मिला लें. फिर इस पानी से बालों को धोएं. सिरके की महक को दूर करने के लिए बालों को अच्छे से धुलें.
हफ्ते में दो बार ऐसा करें.