Global Hand Washing Day: जब बच्चों ने रोबोट से सीखा हाथ धोने का सही तरीका
नयी दिल्ली : केरल में एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों के अनुसार हाथ धोना सीखा है और वह भी एक रोबोट की मदद से. ‘वैश्विक हस्त प्रक्षालन दिवस’ के मौके पर अनुसंधानकर्ताओं ने मंगलवार को बताया कि रोबोट ने वायनाड के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के अनुसूचित जाति और […]
नयी दिल्ली : केरल में एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों के अनुसार हाथ धोना सीखा है और वह भी एक रोबोट की मदद से.
‘वैश्विक हस्त प्रक्षालन दिवस’ के मौके पर अनुसंधानकर्ताओं ने मंगलवार को बताया कि रोबोट ने वायनाड के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के अनुसूचित जाति और जनजाति के 100 बच्चों को डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुसार हाथ धोना सिखाया.
इस रोबोट की कीमत 7,000 रुपये है और इसको स्कॉटलैंड के ग्लासगो विश्वविद्यालय ने तमिलनाडु के अमृता विश्व विद्यापीठम विश्वविद्यालय के साथ मिलकर बनाया है.
ग्लासगो विश्वविद्यालय के अमोल देशमुख ने एक साक्षात्कार में बताया, केरल में हमने पांच साल से 10 साल के बच्चों के इस स्कूल का चयन इसलिए किया क्योंकि ये बच्चे अनुसूचित जाति और जनजाति से आते हैं. यह बच्चे भारत के उस तबके से आते हैं जो खराब स्वच्छता से प्रभावित है.