जानें क्‍या है अमिताभ के पीठ दर्द की वजह

अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों बताया था कि उन्हें स्पाइनल ट्यूबरक्लॉसिस है और वह रीढ़ की हड्डी में हो रहे दर्द को सामान्य पीठ दर्द समझते रहे. इस वजह से इलाज में काफी वक्त लगा. पहले उन्हें लगा था कि कुर्सी पर देर तक बैठे रहने की वजह से पीठ व कमर दर्द हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2019 9:22 AM
अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों बताया था कि उन्हें स्पाइनल ट्यूबरक्लॉसिस है और वह रीढ़ की हड्डी में हो रहे दर्द को सामान्य पीठ दर्द समझते रहे. इस वजह से इलाज में काफी वक्त लगा. पहले उन्हें लगा था कि कुर्सी पर देर तक बैठे रहने की वजह से पीठ व कमर दर्द हो रहा है. करीब चार-पांच साल के बाद डायग्नोज हुआ कि यह स्पाइनल टीबी है. हालांकि पूर्ण उपचार के बाद अब वह स्वस्थ हैं.
अमिताभ कहते हैं कि जितनी जल्दी बीमारी का पता चलता है, मरीज की जान बचाना उतना ही आसान होता है. आंकड़ों के मुताबिक, डॉक्टर के पास पहुंचने वाले पीठ दर्द के केस में से 10 फीसदी में रीढ़ की हड्डी की टीबी का पता चलता है. समय पर इलाज न होने से स्थायी अपंगता हो सकती है. इसकी पहचान भी जल्दी नहीं होती.

Next Article

Exit mobile version