रोग का पता लगायेगी ये कैप्सूल
वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ऐसी कैप्शूल बनायी है, जो सेंसरयुक्त है. यह गोली निगलते ही पेट में जाकर फूलने लगेगी और बॉल के आकार की हो जायेगी. इसके बाद गोली में लगे सेंसर आपके पेट से जुड़ी सभी जानकारियां कंप्यूटर को भेजने लगेंगे. इस गोली को मेडिकल इंडस्ट्री में एक बड़ी खोज के रूप […]
वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ऐसी कैप्शूल बनायी है, जो सेंसरयुक्त है. यह गोली निगलते ही पेट में जाकर फूलने लगेगी और बॉल के आकार की हो जायेगी. इसके बाद गोली में लगे सेंसर आपके पेट से जुड़ी सभी जानकारियां कंप्यूटर को भेजने लगेंगे.
इस गोली को मेडिकल इंडस्ट्री में एक बड़ी खोज के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह गोली पेट के सभी रोगों जैसे- पेट का कैंसर, आंतों में छाले, लिवर, किडनी आदि के बारे में सटीक जानकारी देगी. खास बात यह है कि इस गोली में लगे सेंसर लगभग 30 दिन तक आपके पेट की निगरानी कर सकते हैं. यह खास गोली एमआइटी के इंजीनियर्स ने बनायी है. अगर गोली को पेट से निकालने की जरूरत पड़ती है, तो मरीज को कैल्शियम का घोल पिलाया जायेगा.