नयी दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली के हर स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग, उसकी पहचान और निदान की सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए.
डब्ल्यूएचओ ने सदस्य देशों से आग्रह किया कि कैंसर की रोकथाम को प्राथमिकता देने वाली नीतियां लागू की जाएं. डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि 2018 में दुनियाभर में कैंसर के 1.81 करोड़ नये मामले सामने आये, वहीं इस बीमारी से करीब 96 लाख लोगों की मौत हो गयी.
मृत्यु के मामलों में से 70 प्रतिशत मामले निम्न और मध्य आय वर्ग के देशों से आये. इनमें डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के देश भी शामिल हैं. सिंह ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर कहा- कैंसर स्क्रीनिंग, निदान और उपचार के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं होना प्रमुख कारण है.
2017 में निम्न आय वाले केवल 30 प्रतिशत देशों में उचित कैंसर उपचार सुविधाएं उपलब्ध होने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के 67 प्रतिशत से अधिक कैंसर रोगियों की 70 साल की उम्र से पहले मौत हो जाती है.
इसे ध्यान में रखते हुए और पूरे क्षेत्र में प्रगति को तेज करने के लिए हर स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम को शामिल करने की जरूरत है.