UNICEF Report: नव वर्ष के पहले दिन भारत में 69,944 शिशुओं का जन्म

नयी दिल्ली : यूनिसेफ ने मंगलवार को कहा कि भारत में नये साल के पहले दिन 69,944 शिशु जन्म लेंगे. यह संख्या विश्व में सर्वाधिक होगी. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत के बाद चीन का स्थान होगा जहां 44,940 बच्चों का जन्म होगा वहीं नाइजीरिया में, 25,685 बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2019 10:18 PM
an image

नयी दिल्ली : यूनिसेफ ने मंगलवार को कहा कि भारत में नये साल के पहले दिन 69,944 शिशु जन्म लेंगे. यह संख्या विश्व में सर्वाधिक होगी.

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत के बाद चीन का स्थान होगा जहां 44,940 बच्चों का जन्म होगा वहीं नाइजीरिया में, 25,685 बच्चे जन्म लेंगे.

बाल अधिकारों से संबंधित प्रस्ताव को अपनाने की 2019 में 30वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर यूनिसेफ पूरे वर्ष दुनिया भर में कार्यकम आयोजित करेगा.

यूनिसेफ की उप कार्यकारी निदेशक चार्लोट पेट्री गोर्निट्जका ने कहा कि नये साल पर हम सब एक संकल्प लें कि हर बच्चे के हर अधिकार को पूरा करेंगे और इसकी शुरुआत जीवित रहने के अधिकार से होगी.

उन्होंने कहा कि अगर हम स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उपकरणों से लैस करते हैं तो हम लाखों बच्चों को बचा सकते हैं.

यूनिसेफ ने कहा कि 2017 में करीब दस लाख बच्चों की मौत उसी दिन हो गयी जिस दिन उन्होंने जन्म लिया और करीब 25 लाख बच्चों की मौत अपने पहले महीने में ही हो गयी.

यूनिसेफ ने कहा कि नये साल के पहले दिन दुनिया भर में 3,95,072 बच्चे पैदा होंगे जिनमें 69,944 शिशु भारत में होंगे.

Exit mobile version