योग सुधारता है शुक्राणु डीएनए

हम जानते हैं कि योगासन मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हैं. अब एम्स के डॉक्टरों द्वारा एक शोध में मालूम हुआ कि जो पुरुष नियमित योग करते हैं, उनके शुक्राणु डीएनए की गुणवत्ता में सुधार होता है और उनकी पत्नी को बार-बार होनेवाले गर्भपात में कमी आती है. यह शोध इसी माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 8:30 AM
an image

हम जानते हैं कि योगासन मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद हैं. अब एम्स के डॉक्टरों द्वारा एक शोध में मालूम हुआ कि जो पुरुष नियमित योग करते हैं, उनके शुक्राणु डीएनए की गुणवत्ता में सुधार होता है और उनकी पत्नी को बार-बार होनेवाले गर्भपात में कमी आती है.

यह शोध इसी माह पत्रिका एंड्रोलॉजी में प्रकाशित हुआ है. एम्स, दिल्ली के शरीर रचना विज्ञान के आण्विक प्रजनन और आनुवांशिकी प्रयोगशाला द्वारा ऐसे 60 पुरुषों को रोज योग कराया गया, जिनकी पत्नियों का बार-बार गर्भपात हुआ. उनमें आश्चर्यजनक फायदा दिखा. इन पुरुषों को सेमिनल ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस और शुक्राणु डीएनए को नुकसान पहुंचा था, जिससे निषेचन के बाद भ्रूण का सामान्य विकास नहीं हो पाता और इसके परिणामस्वरूप गर्भपात हो जाता है.

Exit mobile version