Kachnar Benefits: सेहत के लिए वरदान, जानिए इसके अद्भुत फायदे
वॉशिंगटन : वैज्ञानिकों ने कहा है कि उन्होंने एक ऐसी अनोखी दवा विकसित की है, जिससे अल्कोहल पीने की मात्रा में कमी लाकर शराब की लत छुड़ायी जा सकती है और अवसाद में भी कमी लायी जा सकती है.
अध्ययन के मुताबिक, 2000 के दशक में शराब की लत में काफी बढ़ोतरी हुई. एक अध्ययन में हर आठ व्यक्ति में एक में शराब की लत पायी गयी. वैज्ञानिकों ने कहा कि अवसाद से दुनिया में 14 करोड़ लोग प्रभावित हैं और वे शराब के इस्तेमाल से पैदा हुए रोगों से जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें – Research: शराब पीने का कोई सुरक्षित स्तर नहीं, यह हर तरह से हानिकारक
हालांकि, कुछ ही दवाओं को ऐसे रोगों के इलाज के लिए मंजूरी मिली है. इन दवाओं का उद्देश्य शराब पीने की इच्छा में कमी लाना है. लेकिन ये मनोवैज्ञानिक रोगों का इलाज नहीं करते हैं.
अध्ययन में जी प्रोटीन युक्त ‘रिसेप्टर’ पर जोर दिया गया है. इसे डेल्टा ओपिऑयड रिसेप्टर भी कहा जाता है. यह ऐसी अनोखी दवा है, जिससे शराब पीने की इच्छा में कमी लायी जा सकती है.
यह भी पढ़ें – Health News: दुनिया में हर 20 में से एक मौत शराब की वजह से होती है : WHO
परड्यू यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर रिचर्ड वैन रिज्न ने कहा, हम असर पैदा करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे साइड इफेक्ट से भी बचा जा सकता है.