टिनिटस क्या है? इसके क्या लक्षण हो सकते हैं?
अजीत मजूमदार, धनबाद
टिनिटस कान में सुनाई संबंधी समस्या है. मरीजों को सिटी बजने जैसी आवाज सुनाई देती है. हालांकि, बाहर उस तरह की कोई आवाज नहीं उत्पन्न हो रही होती है. यह दरअसल बीमारी नहीं कान से जुड़ी बीमारियों का लक्षण है. शांत वातावरण में यह आवाज अधिक सुनाई देता है. टिनिटस स्ट्रेस का कारण भी हो सकता है.
टिनिटस का क्या इलाज हो सकता है? इससे बचने के उपाय क्या-क्या हैं?
राहुल चौधरी, सासाराम
टिनिटस कई बीमारियों के कारण हो सकता है. यह हमारे सुनने की नसों में सूजन या किसी अन्य समस्या के कारण हो सकता है. इसके कई इलाज हैं- जैसे हियरिंग एड मशीन या फिर टिनिटस रीट्रेनिंग थेरेपी आदि. इससे बचने के लिए सावधानी बरतना भी जरूरी है. तेज आवाज वाले माहौल से दूर रहें. हमेशा हेडफोन या इयर फोन न लगाएं.
टिनिटस किस उम्र में अधिक देखा जाता है? क्या इससे बहरा होने की शिकायत हो सकती है?
पवन पांडेय, गया
उम्र बढ़ने के साथ टिनिटस बीमारी के होने की आशंका बढ़ जाती है, क्योंकि कान के सुननेवाली नसें कमजोर हो जाती हैं. दिमाग और कान को जोड़नेवाला न्यूरल सर्किट इसका केंद्र होता है.
मेरा बेटा 10 साल का है. वह स्वीमिंग पूल में नहाने गया था, तब से उसके कान में बीच-बीच में अचानक से दर्द होने लगता है. यह किस कारण हो सकता है? कृपया उपाय बताएं.
सोनी सिंह, रांची
कान में पानी जाने के कारण कई बार फफूंद या इन्फेक्शन हो जाता है. स्वीमिंग पूल का गंदा पानी कान में जाने से ऐसा अक्सर होता है. चिकित्सक से जांच कराएं.
डाॅ क्रांति भावना
असिस्टेंट प्रोफेसर व एचओडी इएनटी, एम्स, पटना