Kachnar Benefits: सेहत के लिए वरदान, जानिए इसके अद्भुत फायदे
नोएडा : ग्रेटर नोएडा के खानपुर में छह माह पहले ब्याही गयी पूजा इलाज के लिए पहली बार गांव से बाहर निकली तो वह ससुराल का रास्ता भूल कर दूसरे गांव जा पहुंची. बताया जा रहा है कि बहू घूंघट की आड़ के चलते-चलते ससुराल के रास्तों से परिचित नहीं हो सकी थी. सोमवार को दनकौर पुलिस ने महिला को उसके ससुराल वालों से मिलाया.
रोहतक की रहने वाली पूजा की छह महीने पहले ग्रेटर नोएडा के खानपुर गांव में शादी हुई थी. वह शनिवार शाम डॉक्टर के पास जाने लिए घर से निकली थी. वह डॉक्टर के पास बिलासपुर तो ठीक पहुंच गयी लेकिन घर वापसी में वह रास्ता भटक गयी और बिलासपुर के निकट बुलंदखेड़ा जा पहुंची.
तब तक काफी रात हो चुकी थी, वहां पूजा ने एक ग्रामीण का दरवाजा खटखटाया. ग्रामीण ने महिला को अपने घर में शरण दी और उसके गांव के बारे में पूछा लेकिन पूजा को गांव का नाम तक याद नहीं था. साथ ही कहा कि घूंघट में रहने के कारण उन्हें गांव का रास्ता भी नहीं पता है. वह इतना ही बता सकी कि उसका पति ड्राइवर है, जो फिलहाल गांव से बाहर है और उसकी सास का नाम रामवती है.