Viral Video : एक बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो एक टाइगर को ऐसे चेन में बांधकर सैर करता नजर आ रहा है जैसे कि वो कोई छोटा सा कुत्ते का बच्चा हो. या कोई और पालतू जानवर.जिस आत्मविश्वास के साथ वो टाइगर को घूमा रहा है लोग उसके कायल हो रहे हैं. सभी इस बच्चे की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही हैरान और हक्के – बक्के भी.

लाहौर के नौमान हसन जो कि एक सोशल इनफ्लुएंसर हैं उनके द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है जिसमें एक छोटा बच्चा एक टाइगर को यूं पकड़कर सैर करा रहा है जैसे कि कोई प्यारा पालतू जानवर. उस बच्चे की शक्ल पर डर का एक निशान नहीं था. बाद में वो टाइगर बच्चे की तरफ गुर्राता है जिससे बच्चा थोड़ा डर सा जाता है जिसके बाद एक आदमी जिसके हाथ में एक छड़ी होती है वो बच्चे को बचा लेता है.

इस वीडियो में बच्चे की बहादुरी पर लोग जमकर तालियां बजा रहे हैं और यही वजह है कि इस वीडियो ने सिर्फ 5 दिनों में करोड़ों व्यूज बटोर लिए हैं . बच्चे का जो कॉन्फिडेंस इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वो वाकई काबिले तारीफ है.

रिपोर्ट : पुष्पांजलि

Also Read: Viral Video : दिल को छू जाएगी ये अद्भुत तस्वीर, देखिए क्या हुआ जब मां से मिला झुंड से बिछड़ा नन्हा गजराज