Vastu Tips: मेन गेट पर सिन्दूर का टीका लगाने के क्या हैं फायदे? अब तक नहीं किए तो आज करें ये काम
Vastu Tips: सिन्दूर से भी कुछ ऐसे वास्तु उपाय किए जा सकते हैं, जिससे घर के दोष दूर होते हैं और घर में शांति स्थापित होती है. साथ ही परिवार में समृद्धि भी आती है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/New-Project-2024-09-08T131415.343-1024x683.jpg)
Vastu Tips: हिंदू संस्कृति के अनुसार, सिन्दूर को विवाहित महिलाओं का अभिन्न अंग माना जाता है. लेकिन सिन्दूर से भी कुछ ऐसे वास्तु उपाय किए जा सकते हैं, जिससे घर के दोष दूर होते हैं और घर में शांति स्थापित होती है. साथ ही परिवार में समृद्धि भी आती है. हमने कुछ उपाय निकाले हैं जिनके जरिए आप भी अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं और अपने घर में सुख-शांति को आमंत्रित कर सकते हैं.
आर्थिक संकट से मुक्ति
सिन्दूर के इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं और आपके कारोबार में चल रही मंदी भी दूर हो जाएगी. एकाक्षी नारियल पर सिन्दूर लगाकर उसकी पूजा करें और उसे लाल कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए अपने व्यवसाय स्थल पर सुरक्षित रखें. ऐसा करने से धन से जुड़ी समस्या दूर हो जाएगी.
also read: Vastu tips: वास्तु के अनुसार तुलसी के पास कौन से पौधे नहीं लगाने चाहिए
नौकरी एवं परीक्षा में सफलता प्राप्ति
शुक्ल पक्ष के पुष्य योग या गुरु पुष्य योग में गणेश जी को सिन्दूर का दान करने से आत्मविश्वास बढ़ता है. ऐसा करने से परीक्षा में सफलता की संभावना बढ़ जाती है. नौकरी पाने के लिए शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन पीले कपड़े में सिन्दूर से 63 अंक लिखकर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा दें. ऐसा हर महीने तीसरे गुरुवार तक करें.
घर से बाधाएं दूर करना
सिन्दूर और तेल को मिलाकर घर के दरवाजे पर लगाएं. इससे घर की अशांति दूर होती है और घर के सभी दोष भी दूर हो जाते हैं. इससे घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है और घर के अंदर मौजूद सभी परेशानियां, दुख-दर्द और कष्टदायक ऊर्जा बाहर निकल जाती है.
शनिदेव को प्रसन्न करें
सिन्दूर में तेल मिलाकर लगाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. ऐसा करने से वे आपको सभी बुरी नजरों से भी बचाते हैं. ऐसा माना जाता है कि घर के दरवाजे पर सिन्दूर लगाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
पति-पत्नी के बीच बढ़ता प्यार
अगर पति-पत्नी के बीच प्यार कम हो गया है तो इस उपाय से आपसी प्यार फिर से खिल उठेगा. रात को सोने से पहले पति को अपनी पत्नी के तकिए के नीचे एक सिन्दूर की टिकिया रखनी चाहिए और पत्नी को अपने पति के तकिए के नीचे दो कपूर की टिकिया रखनी चाहिए. सुबह होते ही सिन्दूर को घर से बाहर फेंक दें और कपूर जला दें. इससे दोनों के बीच फिर से प्यार बढ़ने लगेगा.