Vastu Tips: घर को सजाते समय रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं होगी धन की कमी
अगर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो घर को वास्तु दोष से मुक्त रखा जा सकता है. अगर आप वास्तु शास्त्र का ध्यान रखेंगे तो घर न सिर्फ खूबसूरत दिखेगा बल्कि सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी.
![Vastu Tips: घर को सजाते समय रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं होगी धन की कमी 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/a63e9a35-e27b-4177-97a5-857324007337/image__74_.jpg)
घर के हर हिस्से में वास्तु शास्त्र अहम भूमिका निभाता है. घर में वास्तु दोष होने से परिवार के सदस्यों की तरक्की पूरी तरह से रुक जाती है, घर में कलह और नकारात्मकता बनी रहती है. ऐसे में जाने कि वास्तु का ध्यान रखते हुए घक को कैसे सजाएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के ड्राइंग रूम में सोफा दक्षिण-पश्चिम दिशा में और टीवी पश्चिम दिशा में हो तो अच्छा माना जाता है. वास्तु कहता है कि घर की दीवारों को हल्के रंग से रंगना चाहिए, इससे घर में शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
घर के पर्दे भी दीवार के रंग से मिलते-जुलते होने चाहिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा की ओर काला क्रिस्टल रखने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा.
अगर आप घर के ड्राइंग रूम में गणेश जी की मूर्ति रखना चाहते हैं तो आराम करती/बैठी हुई मुद्रा में गणेश जी की मूर्ति रखना बेहतर होता है. घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की मूर्ति रखने से सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है. वहीं मुख्य द्वार पर विंड चाइम्स, सन ऑरेंज आदि भी लगा सकते हैं.
घर के बेडरूम में वास्तु के अनुसार चीजें लगाई या हटाई जा सकती हैं. घड़ी को सिर के ऊपर नहीं रखना चाहिए. शयनकक्ष में राधा-कृष्ण के अलावा किसी अन्य भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए.
घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में हरे रंग का फूलदान रखें. नौकरी या बिजनेस में प्रमोशन के लिए मनी प्लांट को उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.
वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में देवी लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि तस्वीर में देवी लक्ष्मी कमल पर बैठी हुई हों और उनके हाथों से सोने के सिक्के गिर रहे हों. ऐसी तस्वीर लगाने से समृद्धि आने की संभावना रहती है.
Also Read: Vastu Tips: गलत दिशा में लगाएंगे शमी तो हो जायेगा सर्वनाश, जानिए कौन-सी है सही दिशा?घर में चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड रखने से घर में तरक्की होती है. पिरामिड को ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां परिवार के सदस्य अपना अधिकतर समय बिताते हों.
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाना भी शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इससे बुरी नजर से बचाव होता है और करियर में उन्नति मिलती है.
रिपोर्ट – पुष्पांजलि
Also Read: बसंत पंचमी पर बॉलीवुड सेलेब्स की तरह दिखेंगी खूबसूरत, यहां से चुनें अपने आउटफिट्स