Train Rules For Night Journey: रातों में करते है ट्रेन का सफर, तो जरूर जानिए ये 4 नियम
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ‘धरती पर स्वर्ग’ कहे जाने वाले खूबसूरत कश्मीर के लिए एक शानदार टूर पैकेज लाया है. इसमें आपको 6 दिन का मौका दिया जा रहा है श्रीनगर की खूबसूरत वादियों का दीदार करने का. आइए जानते हैं कब से शुरू हो रहा है और कहां घुमाया जाएगा…
कश्मीर टूर पैकेज कब शुरू हो रहा
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम कश्मीर हेवन ऑन अर्थ है. इसकी शुरुआत 18 मार्च और 24 मार्च 2024 से होगी. यह टूर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से होगी. जो एक एयर टूर पैकेज है.
इन जगह घुमाया जाएगा…
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और दूधपथरी घुमाया जाएगा.
जानें किराया
इस टूर पैकेज में अगर कोई व्यक्ति अकेले यात्रा करता है तो उसे 58,500 रुपये किराया देना होगा. अगर दो लोग एक साथ सफर पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 49,600 रुपये किराया देना होगा. वहीं तीन लोग एक साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 46,300 रुपये किराया देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 44,000 रुपये किराया देना होगा और बिना बेड 38,500 रुपये चार्ज देना होगा. वहीं 2 से 4 साल के बच्चों के लिए 31,400 रुपये किराया देना होगा.
कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं या फिर पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए 8287931660/ 9321901811 नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.