Train Rules For Night Journey: रातों में करते है ट्रेन का सफर, तो जरूर जानिए ये 4 नियम
IRCTC Shirdi Tour Package: शिरडी महाराष्ट्र के सबसे धार्मिक स्थलों में से एक है. यहां हर साल लाखों लोग साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर की प्रसिद्धि सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि विदेश से भी लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. अगर आप साईं बाबा के दर्शन के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं किराया और पूरी डिटेल…
आईआरसीटीसी टूर पैकेज
इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 मार्च 2024 से हो रही है. इस पैकेज के लिए ट्रेन आपको बसर, हैदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद और सिकंदराबाद से मिल जाएगी. इसमें आपको 3 रात और 4 दिन यहां घुमाया जाएगा.
जानें सुविधा और किराया
इस टूर पैकेज में आपको खाने-पीने, होटल में ठहरने के लिए रूम की सुविधा दी जाएगी. अगर आप इस पैकेज के जरिए अकेले यात्रा करते हैं तो 3AC कोच के लिए 8540 रुपये किराया देना होगा. अगर आप अकेले स्लीपर कोच में ट्रैवल करते हैं तो 6860 रुपये देना होगा.
दो लोग 3AC कोच से सफर करते हैं तो प्रतिव्यक्ति 7180 रुपये किराया देना होगा. जबकि स्लीपर कोच से अगर यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 5500 रुपये किराया देना होगा. फिलहाल बता दें इस टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.