Train Rules For Night Journey: रातों में करते है ट्रेन का सफर, तो जरूर जानिए ये 4 नियम
India Tourism: भारत का उत्तर प्रदेश राज्य अपने धार्मिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व के कारण प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह राज्य पर्यटकों को भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं की झलक दिखाता है. यहां के खाने से लेकर इतिहास और शहर तक दुनिया भर में मशहूर हैं. यहां दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल भी मौजूद है. उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां हिंदुओं के आराध्य भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान परशुराम का जन्म स्थान है. यही कारण है उत्तर प्रदेश, देश के साथ विदेशी पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. अगर आपने भी उत्तर प्रदेश आने का प्लान बनाया है तो आपके लिए खास रहेंगे ये शहर:
झांसी
झांसी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐतिहासिक स्थान है, जो भारतीय शासकों की वीरता का प्रमाण है. यहां मौजूद झांसी का किला और मैदान जहां रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा था, आपके लिए दर्शनीय स्थल है. झांसी भारत के गौरवशाली इतिहास का जीवंत उदाहरण है.
बनारस
विश्व के प्राचीन शहरों में शामिल बनारस, जिसे काशी और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान शिव की पवित्र भूमि है. यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दुनिया के बेहतरीन वस्त्र उद्योग में से एक है. बनारस की चाट, साड़ियां, पान और काशी विश्वनाथ का मंदिर सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां का गंगा घाट लोगों को अपनी ओर खींचता है. हर वर्ष बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक बनारस घूमने पहुंचते हैं.
मथुरा-वृंदावन
उत्तर प्रदेश में मौजूद मथुरा-वृंदावन हिंदू धर्म की पवित्र भूमि है. यहीं भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. मथुरा-वृंदावन वही जगह है, जहां हमें भगवान कृष्ण और राधा रानी से जुड़े कई प्रमाण देखने को मिलते हैं. यहां स्थित प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर, निधिवन, द्वारकाधीश मंदिर, रंगजी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्म स्थान सहित कई जगहें घूमने के लिए बेहतरीन हैं. यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.
Also Read: India Tourism: गोवा के ये प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है पर्यटकों की पसंद, जानिए क्यों है खास
प्रयागराज
त्रिवेणी संगम और कुंभ मेले के लिए विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल है. यहां पूरे साल देश-विदेश से लोग गंगा, यमुना और सरस्वती जैसी पवित्र नदियों का संगम देखने आते हैं. प्रयागराज का आनंद भवन भी सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र है. प्रयागराज में मौजूद अकबर का किला को भी पर्यटक पसंद करते हैं. यही कारण है प्रयागराज उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों में शामिल है.
विंध्याचल
उत्तर प्रदेश का विंध्याचल शहर धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इस प्रसिद्ध शहर में मां विंध्यवासिनी देवी का मंदिर है, जो हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है. गंगा किनारे स्थित इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है. इस प्राचीन मंदिर का उल्लेख हिंदू धर्म के पुराणों में भी मिलता है. अपने आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व के कारण विंध्याचल उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में गिना जाता है.
Also Read: India Tourism: मॉनसून में महाराष्ट्र घूमने का है प्लान, तो जरूर चखें ये लजीज व्यंजन
जरूर देखें: