Train Rules For Night Journey: रातों में करते है ट्रेन का सफर, तो जरूर जानिए ये 4 नियम
Famous Places Of Rishikesh: ऋषिकेश भारत के उत्तराखण्ड राज्य में स्थित एक प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है. यहाँ के पर्वतीय परिदृश्य और गंगा नदी का तट भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. अगर आप ऋषिकेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं यहां घूमने लायक जगहों के बारे में…
लक्ष्मण झूला
ऋषिकेश अगर आप घूमने जा रहे हैं तो लक्ष्मण झूला जरूर घूमने जाएं. यह एक प्रसिद्ध झूला है जो गंगा नदी पर बना है. यह झूला टिहरी गढ़वाल ज़िले के तापोवन को पौड़ी गढ़वाल ज़िले के जौंक से जोड़ता है. इसके बारे में माना जाता है कि भगवान श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण ने इस जगह पर गंगा नदी को पार किया था. वैसे यहां सबसे अधिक विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं.
नीलकंठ महादेव मंदिर
ऋषिकेश शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. यह मंदिर घने जंगल में 1670 मीटर ऊंचाई पर स्थित है जो भारत में सबसे पवित्र शिव मंदिरों में से एक है. यहां देश-विदेश से शिव भक्त दर्शन के लिए आते हैं.
बंजी जंपिंग
अगर आप ऋषिकेश की सुन्दरता और मंदिरों के साथ ही एडवेंटर्स का आनंद लेना चाहते हैं तो मोहनचट्टी जा सकते हैं. यहां भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफार्म है. यहां आप बंजी जंपिंग के साथ साथ फ्लाईंग फॉक्स और जॉइंट स्विंग जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं.
भूतनाथ मंदिर
ऋषिकेश में वैसे तो एक से बढ़कर एक मंदिर है, जहां दुनिया भर से श्रद्धालू दर्शन करने आते हैं. उन्हीं मंदिरों में से भूतनाथ मंदिर है जो ऋषिकेश में सबसे अधिक प्रसिद्ध है. यह राम झूले के पास मणिकूट पर्वत पर स्थित है. यह मंदिर अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि भगवान शिव जब माता सती से विवाह के लिए बारात लेकर पहुंचे थे तो उनके ससुर राजा दक्ष ने प्रभु शिव को उनके बारात संग भूतनाथ मंदिर में ही ठहराया था. तभी से इस मंदिर को भूतनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता हैं.