Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Travel Tips: राजस्थान का नाम सुनते ही सबसे पहले राजा-रजवाड़ों, ऐतिहासिक इमारतों और थार मरूस्थल का नाम दिमाग में आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस राज्य में एक हिल स्टेशन भी है, जो कि मनाली, शिमला की तरह ही काफी प्रसिद्ध है. ऐसे में अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक जगहों पर घूमना चाहते हैं तो माउंट आबू जाएं. यहां की हसीन वादियों की सैर करने पर आपको लगेगा ही नहीं कि आप रेगिस्तानी इलाकों वाले राज्य में हैं.
राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन
राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू राज्य के सिरोही जिले में अरावली की पहाड़ी पर 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह गुजरात बॉर्डर के पास है.यहां आने के बाद आपको लगेगा कि आप किसी और ही राज्य में हैं. यहां आपको बहुत सारे मंदिर और कई बेहतरीन जगहे हैं. जहां आप अपने जीवन की बेहतरीन यादों को बना सकते हैं.
घूमने-फिरने के लिए हैं कई जगहे
माउंट आबू में सैलानियों के घूमने के लिए कई सारी जगहे हैं. यहां पश्चिमी भारत का सबसे ऊंचा स्थान गुरु शिखर है. गुरु शिखर की दूरी माउंट आबू से करीब 15 किलोमीटर की है. गुरु शिखर माउंट पर ही भगवान दत्तात्रेय और माता अनुसूया की प्राचीन मंदिर है. इसके अलावा दिलवाड़ा का जैन मंदिर, नक्की झील और और सन सेट प्वाइंट्स जैसी कई शानदार घूमने-फिरने की जगहे मौजूद हैं.
सैलानियों के लिए किफायती जगह
माउंट आबू कपल्स और सैलानियों के लिए काफी किफायती जगह है. माउंट आबू को आप 2 दिनों के भीतर घूम सकते हैं. यहां घूमने आने पर ज्यादा खर्च नहीं लगता है. प्रति व्यक्ति 5 से 6 हजार का बजट काफी होगा. यहां पहुंचने के लिए बस, ट्रेन किसी भी साधन का इस्तेमाल कर सकते हैं. रेलवे से यात्रा कर रहे हैं तो माउंट आबू से निकटम रेलवे स्टेशन आबू रोड है, जो कि राजस्थान की राजधानी जयपुर,उदयपुर और गुजरात के अहमदाबाद से जुड़ा हुआ है.