प्रयागराज की इन 5 जगहों पर जाना मना है, यहां है भूतों का बसेरा, देखें लिस्ट
Prayagraj Haunted Places: उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज में घूमने के लिए एक से एक बढ़िया जगह मौजूद हैं. लेकिन यहां की डरावनी जगह भी किसी से कम नहीं है. आज हम आपको बताएंगे प्रयागराज में भूतिया जगहों के बारे में.
![प्रयागराज की इन 5 जगहों पर जाना मना है, यहां है भूतों का बसेरा, देखें लिस्ट 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0c27bde7-7d09-4d7c-b73e-e4fde690ac82/__________1.jpg)
Prayagraj Haunted Places: हम सब के बीच भगवान के साथ-साथ बुरी आत्माएं भी हैं, जो अक्सर किसी न किसी रूप में दिखाई देती है. इतना ही नहीं कई बार तो कुछ लोगों ने भूत-प्रेत को एहसास किया भी है. आइए जानते हैं प्रयागराज की भूतिया जगहों के बारे में.
प्रयागराज के नैनी रेलवे स्टेशन सबसे भूतिया जगह है. यहां रात होते ही आत्माएं भटकती हैं. इस रेलवे स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि इसके पास वाली जेल में कुछ सेनानियों को रहस्यमय तरीके से मौत हुई थी. जिनकी आत्माएं नैनी स्टेशन पर रात में घूमती हैं.
प्रयागराज का कीडगंज मोहल्ला भूतिया जगहों में से एक है. कुछ साल पहले देर रात में यहां दो लड़के शादी समारोह से लौट रहे थे. जब दोनों कीडगंज के संत निरंकारी आश्रम के पास पहुंचे तो वहां पर एक लड़की उनसे लिफ्ट मांगी. युवकों ने उसे अपने बाइक पर बैठा लिया. थोड़ी दूर पहुंचने के बाद लड़की ने बाइक रोकने के लिए कहा. जब युवक ने गाड़ी रोकी तो वह दोनों को दो-तीन तमाचा मारकर आगे बढ़ गई. जब थोड़ी देर बाद दोनों उस लड़की को खोजने आए लेकिन वह नहीं मिली.
प्रयागराज के कृषि विश्वविद्यालय की कहानी बेहद मशहूर है. इसके कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल को हॉन्टेड कहा जाता है. क्योंकि कई बार इस हॉस्टल में लड़कियों ने भूत और प्रेत की आत्माएं देखी हैं. बताया जाता है कि अंधेरा होते ही यहां घुंघरू बजने की आवाज आती है.
प्रयागराज के खुसरो बाग के बारे में कहा जाता है मुगल शासन जहांगीर की वाइफ मान बाई समेत उनके बेटे शहजादा खुसरो और बहन सुल्तान निसार बेगम का इसमें मकबरा है. जिनकी आत्माएं यहां भटकती हैं.