Tips for Better Sleep: सोने में हो रही परेशानी? अपनाएं ये तरीके
Tips for Better Sleep: अगर आप भी रात में नींद ना आने कि समस्या से परेशान हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों को आजमा सकते है.
Tips for Better Sleep: हर किसी को रात की नींद बहुत प्यारी होती है. लोग अक्सर ये कोशिश करते हैं कि पूरे दिन काम करने के बाद उन्हें रात की नींद अच्छे से मिल पाए. कभी-कभी नींद पूरी ना होने के कारण अगले दिन किसी काम पर मन नहीं लग पाता है या कोशिश करने के बाद भी काम पर फोकस नहीं कर पाते है. ऐसे में हमारे शरीर को पर्याप्त नींद मिलना बेहद जरूरी हो जाता है. कभी-कभी नींद ना आना बेहद आम है पर लंबे समय के लिए ये समस्या आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. अगर आप भी रात में नींद ना आने कि समस्या से परेशान है, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन सारे उपाय को आजमा सकते है.
प्राणायाम करें
लोग अक्सर तनाव और चिंता की वजह से मन को शांत नहीं रख पाते है, जिस कारण उन्हें सोने में परेशानी होती है. ऐसे स्थिति में प्राणायाम बेहद फायदेमंद हो सकता है. ये आपके मन को शांत करने के साथ-साथ, नींद लाने में भी मदद करता है.
कमरे में रोशनी कम रखें
मेलाटोनिन हार्मोन हमारे सोने और जागने की क्षमता को कंट्रोल करता है. कमरे में ज्यादा रोशनी हमारे इस हार्मोन के स्तर पर असर डालता है. इसीलिए सोने से पहले अपने कमरे की रोशनी और स्क्रीन टाइम को कम कर दें.
साफ-सफाई रखे
सोने से पहले कमरे की साफ-सफाई करना बेहद जरूरी होता है. रात को सोने से पहले बिस्तर और तकिये को अच्छी तरह से साफ करने से बढ़िया नींद आती है. इसके साथ-साथ दांतो को ब्रश करना और फेश वॉश करना भी फायदेमंद हो सकता है.
हल्का खाना खाए
रात को ऐसा खाना खाए जो आपके पेट के लिए हल्का हो, ऐसा खाना खाने से आपको अच्छी नींद आ सकती है. रात के समय चीनी, फैट और कैफीन वाले खाने से परहेज करें, और सोने के 3-4 घंटे पहले खाना लें.
शावर लें
दिन के अंत में रात को सोने से पहले शावर लेना आपके सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है और साथ ही बेहतर नींद पाने में मदद करता है. नहाने के तुरंत बाद सोने ना जाए, थोड़ी देर शरीर के तापमान को सामान्य होने दे, इससे आपके तबीयत पर भी असर नहीं पड़ता है और नींद भी जल्दी आती है.
दूध और गर्म पानी का सेवन
अकसर सोने से पहले गर्म दूध और पानी का सेवन किया जाता है. दूध में पाया जाने वाला अल्फा-लैक्टलब्यूमिन प्रोटीन में काफी मात्रा में एसिड ट्रिप्टोफैन पाए जाते है, यह मेलाटोनिन के प्रोडक्शन में मदद करता है, जिसके वजह से अच्छी नींद आती है.