Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
उंगलियों पर तिल
हथेली की मध्यमा उंगली पर तिल को शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि व्यक्ति को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है, विशेष रूप से यह तिल वित्तीय सफलता की ओर संकेत करता है . वहीं मध्या के नीचे स्थित शनि पर्वत की पहाड़ी शुभ नहीं मानी जाती. हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार जिनकी हथेली में चंद्रमा का स्थान होता है उनका मन अस्थिर और अशांत रहता है. ऐसे जातकों को विवाह संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.
अंगूठे पर तिल
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर अंगूठे के नीचे तिल होता है, तो इसका मतलब होता है कि उन्हें जीवन में बड़ी सफलता मिलती है, लेकिन इसके लिए कठिन मेहनत करनी पड़ती है.
अनामिका उंगली पर तिल
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार अनामिका उंगली पर तिल का मतलब होता है कि व्यक्ति को सरकारी नौकरी होने की संभावना है, ,लेकिन इसका साथ ही आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है .
छोटी उंगली पर तिल
जिन लोगों की छोटी उंगली पर तिल होते हैं वो लोग बेहद भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों को वित्तीय समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है, लेकिन पैसे होने के बाद भी लोग जीवन में उदास ही रहते हैं. ऐसे लोगों को दूसरी कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. ये समस्या आपके स्वास्थ्य और प्रेम जीवन से भी संबंधित हो सकते हैं.
चंद्र पर्वत पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल है, तो ऐसे लोगों को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे वे अस्थिर और बेचैन रहते हैं। वहीं हृदय रेखा पर तिल का होना हृदय संबंधी समस्याओं का संकेत देता है ऐसे लोगों का लव लाइफ सक्सेस नहीं करता.
शुक्र पर्वत पर तिल
शुक्र पर्वत पर तिल: जिन लोगों के हाथ में शुक्र पर्वत पर तिल होता है, वे बहुत धनवान होते हैं। ऐसे लोगों के पास धन की कमी नहीं होती बल्कि वे और धनवान बनते हैं
कौन लोग होते हैं धनवान
जिनके हाथ में शुक्र पर्वत पर तिल होता है, वे बहुत धनवान होते हैं, ऐसे लोग जिनकी बायीं हथेली में तिल हथेली होती है वे खूब पैसा कमाते हैं, लेकिन अपने खर्चीले स्वभाव के कारण बचत नहीं कर पाते हैं. हाथ की सबसे छोटी उंगली पर तिल हो तो ऐसे लोगों के जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है, बल्कि हमेशा उतार-चढ़ाव होता रहता है. वहीं यदि हथेली के शुक्र क्षेत्र में तिल हो तो ऐसे लोग अक्सर बीमार रहते हैं, वहीं हृदय रेखा पर तिल का होना हृदय संबंधी समस्याओं का संकेत देता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर हथेली के बीच में तिल हो तो यह धन लाभ के लिए शुभ संकेत माना जाता है.
Also Read: Personality Traits : ये संकेत आपके व्यक्तिव को करते हैं भीड़ से अलग