Karwa Chauth Mehndi Design: सुहागिन महिलाएं जरूर लगाएं मेहंदी, देखें लेटेस्ट डिजाइन
Karwa Chauth Mehndi Design: सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रख रही है. इसके लिए महिलाएं भले ही लंबे समय से तैयारी कर रही हो, लेकिन कामकाजी महिलाएं भागदौड़ की वजह से मेहंदी नहीं लगा पाति है. वैसी महिलाएं आज समय निकाल कर मेहंदी जरूर लगा लें.
![Karwa Chauth Mehndi Design: सुहागिन महिलाएं जरूर लगाएं मेहंदी, देखें लेटेस्ट डिजाइन 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-11/1484f1f0-ccf0-4d6e-b271-4ba6fcc71fc4/7.jpg)
सुहागिन महिलाओं के लिए 16 श्रृंगार में मेहंदी का भी खास महत्व है.
मार्केट में मेहंदी लगवाने को लेकर आज भी भीड़ देखी जा रही है.
करवा चौथ पर फुल हैंड मेहंदी लगानी है तो यह डिजाइन बहुत ही सुंदर है.
आसान तरीके से लगा सकते हैं ये मेहंदी के डिजाइन.