Shahid Kapoor ने व्हाइट अटायर में दिया डैशिंग लुक, उनके स्टाइल स्टेटमेंट को आप भी कर सकते हैं फॉलो

Shahid Kapoor Latest Photoshoot: शाहिद का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हुआ है, जिसमें वो व्हाइट अटायर में नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2022 5:21 PM
an image

Shahid Kapoor Latest Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जर्सी के कारण चर्चा में हैं. जर्सी इसी हफ्ते 22 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इसमें वो म‍ृणाल ठाकुर संग रोमांस करते नजर आयेंगे. यह फिल्म दिसंबर 2021 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई. इसी बीच शाहिद का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हुआ है, जिसमें वो व्हाइट अटायर में नजर आ रहे हैं. एक्टर जब भी अपनी लेटेस्ट फोटोज साझा करते हैं तो लड़कियों के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती हैं, चाहें वो तस्वीरें जिम की हो या घर में बॉडी कट्स दिखाते हुए हो.


क्या खास है शाहिद के नए फोटोशूट में

शाहिद (Shahid Kapoor) के नए फोटोशूट में उन्हें सफेद टी-शर्ट के साथ सफेद जैकेट और सफेद जॉगर्स पहने देखा जा सकता है. उनकी जैकेट के स्लीव्स के पास सुनहरे बटन नजर आ रहे हैं. शाहिद का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

शाहिद कपूर साल 1999 में सुभाष घई निर्देशित फिल्म ‘ताल’ में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी दिखे थे. हालांकि उन्होंने अपनी जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी देखे. फिल्म कबीर सिंह में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा.

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मीरा राजपूत (Meera Rajput) के साथ साल 2015 में शादी की थी. शाहिद और मीरा के दो बच्चे हैं मीशा व जैन. मीरा राजपूत दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं और शाहिद कपूर से कई साल छोटी हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता शाहिद कपूर की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्म और निजी निवेश है. शाहिद के पास कई निजी संपत्ति भी है, जिसके कीमत करोड़ों रुपये की है. बताया जाता है कि इसे उन्होंने 2014 में खरीदा था. इसमें एक निजी स्विमिंग पूल है. 2019 में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने वर्ली में खुद के लिए एक शानदार डुप्लेक्स खरीदा था.

Exit mobile version