Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Bizarre: दुनियाभर में हर तरह के डिश चाहे वह वेज हो या नॉन-वेज या फिर सी फूड खाए जाते हैं. इन्हें खाने और पकाने के तरीके काफी अलग हो सकते हैं. कोई इन्हें अच्छी तरह से पका कर खाना पसंद करता है तो कोई इन्हें कच्चा ही. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 7 समुद्री जीवों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें लोग अक्सर जिन्दा खाना ही पसंद करते हैं. तो चलिए इन्हीं समुद्री जीवों के बारे में डीटेल से जानते हैं.
ओएस्टर
ओएस्टर समुद्र में पाया जाने वाला एक ऐसा जीव है जिसे लोग जिंदा खाना पसंद करते है. बता दें ओएस्टर के मीट को उसके शेल से निकाल कर खाया जाता है.
सन्नाकजी
सन्नाकजी भी समुद्र का एक जीव जिसे लाइव ऑक्टोपस भी कहा जाता है जो दिखने में छोटे लगते है. इसे दक्षिण कोरयाई के लोग चाव से खाते है. सन्नाकजी को छोटे छोटे मात्रा में काटने के बाद भी वह हिलता रहता है.
सी उर्चीन
सी उर्चीन बाहर से कांटेदार दिखते है पर अंदर से यह सॉफ्ट और नारंगी नजर आते हैं. इसके अनोखे स्वाद के वजह से लोग इसे जिंदा खाना पसंद करते है. यह जीव तटवर्ती स्थानों पर ज्यादा पाया जाता है.
ओडोरी एबी
ओडोरी एबी को डैन्सिंग झींगा भी कहा जाता है. इसे जापान का मशहूर डिश माना जाता है जिसे लोग खाना पसंद करते है. ये अपने आप खाने की प्लेट में मूव करते रहते है.
फ्रॉग
अमूमन लोग फ्रॉग को अच्छे से पका कर खाते है पर साउथ एशिया में कुछ ऐसी जगह है जहां लोग फ्रॉग को जिंदा खाते है.
ऑक्टोपस
जिस तरह लोग सन्नाकजी को खाते है उसी तरह ऑक्टोपस को भी जिंदा खाते है. ऑक्टोपस के पार्ट्स को छोटे-छोटे मात्रा में काट कर परोसा जाता है. यह कटने के बावजूद भी अपने आप मूव करते रहते हैं.
इकिजुकुरी
ये जापान में पाए जाने वाला बेहतरीन फिश है जिसे जिंदा खाया जाता है. इसे साशिमि भी कहा जाता है. इसके बेहतरीन स्वाद के वजह से लोग इसे खाना पसंद करते हैं.